लड़की छठी मंजिल की बालकनी से संदिग्ध स्थिति में नीचे गिर गई..
Delhi News In Hindi: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में स्थित ऊंची बहुमंजिला इमारत क्लाउड-9 सोसायटी में उस समय अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब एक लड़की छठी मंजिल की बालकनी से संदिग्ध स्थिति में नीचे गिर गई। उसके गिरते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी और उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के मुताबिक, क्लाउड-9 सोसायटी की छठी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में 16 साल की लड़की अपने परिवार के साथ रहती है। हल्की बारिश के बाद वह अपनी बालकनी में गईं और मोबाइल पर रील बनाने लगीं। रील बनाते समय उनका मोबाइल फोन अचानक नीचे गिर गया।
इसके बाद जब उसने मोबाइल फोन को जैसे ही पकड़ने की कोशिश की तो वह खुद को संभाल नहीं पाई और सीधे नीचे गिर गई। इसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई। लड़की के गिरते ही आसपास के लोग और उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उधर, लड़की खुद ही एंबुलेंस बुलाने की बात करती रही। पास में खड़े एक वाहन से लड़की को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया। खैर इस मामले में ब लड़की स्वस्थ बताई जा रही है।
(For more news apart from Making a reel in light rain proved costly for the girl news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)