2024 में विपक्षी पार्टियां एकजुट नहीं हुईं तो संभव है अगली बार देश में आम चुनाव ही न हो: आप

खबरे |

खबरे |

2024 में विपक्षी पार्टियां एकजुट नहीं हुईं तो संभव है अगली बार देश में आम चुनाव ही न हो: आप
Published : Jun 15, 2023, 5:44 pm IST
Updated : Jun 15, 2023, 5:44 pm IST
SHARE ARTICLE
फोटो साभार PTI
फोटो साभार PTI

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा विपक्ष को रौंद रही है।

New Delhi: आप ने बृहस्पतिवार को दावा कि यदि विपक्षी पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव में एकजुट नहीं हुईं तो संभव है कि ‘अगली बार देश में चुनाव ही न हो’। आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में यह दावा भी किया कि यदि नरेन्द्र मोदी 2024 में फिर से प्रधानमंत्री चुने जाते हैं तो संभावना है कि वह संविधान को बदल दें और जब तक वह जीवित रहें तब तक के लिए खुद को देश का ‘राजा’ घोषित कर दें।

पटना में 23 जून को होने वाले विपक्षी दलों की बैठक के लिए आप के मुद्दों के बारे में पूछे जाने पर भारद्वाज ने कहा, ‘‘अब बड़ा मुद्दा यह है कि यदि विपक्षी दल एक साथ आकर (2024 का चुनाव) नहीं लड़ते हैं, तो संभव है कि अगली बार देश में चुनाव न हो।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा विपक्ष को रौंद रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ सीबीआई (केंद्रीय अन्वेष्ण ब्यूरो), ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और आईटी (आय कर विभाग) के छापे मारे जा रहे हैं और उन्हें सलाखों के पीछे डाला जा रहा है, ऐसी संभावना है कि यदि नरेन्द्र मोदी 2024 में (फिर से) प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह संविधान को बदल देंगे और घोषणा करेंगे कि जब तक वह जीवित हैं, वह इस देश के राजा रहेंगे... और इस देश की आजादी, जिसके लिए अनगिनत लोगों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए, खो जाएगी।’’.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 23 जून को आयोजित विपक्षी दलों की बैठक में भाजपा विरोधी दल लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करेंगे। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भारद्वाज के दावों को ‘मूर्खतापूर्ण’ और ‘बचकाना’ करार दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘बचकाने आरोप लगाने के बजाय भारद्वाज को बताना चाहिए कि उनकी पार्टी उन पार्टियों और नेताओं को भी गले लगाने के लिए इतनी बेताब क्यों है, जिन्हें केजरीवाल गाली देते थे और उनके भ्रष्ट होने के आरोप लगाते थे।’’ भारद्वाज ने आप के घोषणापत्रों की कथित तौर पर नकल करने के लिए कांग्रेस पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा, ‘‘देश की सबसे पुरानी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सामने न केवल नेताओं का संकट है, बल्कि विचारों का भी संकट है। पानी और बिजली से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा के लिए अरविंद केजरीवाल और आप का मजाक उड़ाने के बाद, अब वह हमारे विचारों की नकल कर रही है।’’

सेवा मामलों को लेकर दिल्ली की आप सरकार और केंद्र के बीच टकराव के बारे में पूछे जाने पर भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजधानी में निर्वाचित सरकार के कामकाज को रोकना चाहती है।

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

इस गांव में कोई भी घर नशे से नहीं बचा, अपने ही घर के बर्तन और कपड़े चुराकर करते हैं नशा|Spokesman D Sath

12 Mar 2025 5:50 PM

अब Nawanshahr में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,Bulldozer से मिनटों में ढहाया गया मकान

11 Mar 2025 5:59 PM

कुर्सी लेकर निकले Justin Trudeau, Canada में ट्रूडो का शासन ख़त्म, जीभ बाहर, हाथ में कुर्सी

11 Mar 2025 5:56 PM

न ग्रंथ साहिब, न पंथ, तो कैसे बना नया जत्थेदार, मजीठिया के पक्ष में Chandumajra

10 Mar 2025 7:13 PM

चंडीगढ़ में REV EXPO के तीसरे संस्करण में क्या था खास?

10 Mar 2025 7:10 PM

ड्रग तस्कर का घर तोड़ने पहुंची पुलिस, फूट-फूटकर रोने लगी महिला

10 Mar 2025 7:09 PM