राहुल गांधी ने 'वायरल सब्जीवाले' रामेश्वर से की, घर बुलाकर साथ में किया लंच

खबरे |

खबरे |

राहुल गांधी ने 'वायरल सब्जीवाले' रामेश्वर से की, घर बुलाकर साथ में किया लंच
Published : Aug 15, 2023, 12:53 pm IST
Updated : Aug 15, 2023, 12:53 pm IST
SHARE ARTICLE
Rahul Gandhi invited the vegetable seller Rameshwar to his house and fed him, gave an interesting message
Rahul Gandhi invited the vegetable seller Rameshwar to his house and fed him, gave an interesting message

 रामेश्वर ने वीडियो के जरिए राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई थी

नई दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार (14 अगस्त) को आजादपुर मंडी में सब्जी बेचने वाले रामेश्वर से मुलाकात की और उनके साथ खाना खाया. कांग्रेस ने इस मुलाकात की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर की है. बता दें कि रामेश्वर वही शख्स हैं,जिनका टमाटर की ऊंची कीमत के कारण पेश आ रही मुश्किलों पर बात करते वक्त भावुक होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 

 रामेश्वर ने वीडियो के जरिए राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई थी. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद रामेश्वर ने अपनी खुशी जाहिर की है. इसके साथ ही रामेश्वर से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता ने कहा है कि रामेश्वर जी जिंदादिल इंसान हैं, बुरी परिस्थिति में भी मुस्कुराते हैं. उनके इस वीडियो ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. महंगाई के कारण रामेश्वर बेचने के लिए टमाटर नहीं खरीद सके और उनकी आंखों में आंसू आ गए.

आपको बता दें कि हाल ही में एक मीडिया चैनल ने दिल्ली की आजादपुर मंडी में महंगाई को लेकर रामेश्वर से बात की थी. इस दौरान वह भावुक हो गए और उनकी आंखें नम हो गईं. रामेश्वर ने कहा कि टमाटर बहुत महंगे हैं, खरीदने की हिम्मत नहीं है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ था।

photophoto

इस वीडियो को देखने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि देश को दो हिस्सों में बांटा जा रहा है. एक तरफ सत्ता के संरक्षक ताकतवर लोग हैं, जिनके इशारे पर देश की नीतियां बन रही हैं और दूसरी तरफ आम भारतीय है, जिसकी पहुंच से सब्जी जैसी बुनियादी चीजें भी दूर होती जा रही हैं। हमें अमीर और गरीब के बीच की इस बड़ी खाई को भरना है और इन आंसुओं को पोंछना है।

इसके बाद एक अन्य वीडियो में रामेश्वर ने राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा, "क्या मैं राहुल सर (राहुल गांधी) से बात कर सकता हूं। मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। अगर राहुल जी मेरे जैसे छोटे आदमी से मिलते हैं तो यह मेरा सौभाग्य होगा।"

जब यह वीडियो राहुल गांधी तक पहुंचा तो वह खुद रामेश्वर से मिलने आजादपुर मंडी पहुंच गए. इतना ही नहीं राहुल ने सब्जी वाले को अपने घर बुलाया और उसके साथ खाना भी खाया. आपको बता दें कि रामेश्वर उत्तर प्रदेश के कासगंज के रहने वाले हैं। वह पिछले 10-12 साल से दिल्ली में रह रहा है और यहां सब्जियां बेचता है।

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

ਭਾਰਤ ਦੇ 60 ਕਰੋੜ Kisana ਲਈ ਨਵਾਂ ਫੁਰਮਾਨ, ਨੀਤੀ ਅਯੋਗ ਕਿਉਂ ਕੱਢਣਾ ਚਾਹੁੰਦੀ ਹੈ Kisana ਨੂੰ ਖੇਤੀ ਤੋਂ ਬਾਹਰ?

20 Dec 2024 5:46 PM

ਜੇ ਮੋਰਚਾ ਹਾਰ ਗਏ ਤਾਂ ਮੁੜ ਕੇ ਕਿਸੇ ਨੇ ਮੋਰਚਾ ਲਗਾਉਣ ਨਹੀ- Khanauri border ਤੋ ਗਰਜਿਆ Lakha Sidhana | Appeal

19 Dec 2024 5:31 PM

जगजीत सिंह दल्लेवाल की हालत बेहद गंभीर, मंच बंद

19 Dec 2024 5:30 PM

जगजीत सिंह डल्लेवाल के पक्ष में खनौरी बॉर्डर पहुंचे मूसेवाला के पिता

19 Dec 2024 5:28 PM

ਧਾਮੀ 'ਤੇ ਕੀ ਹੋਵੇਗਾ ਸਖ਼ਤ ਐਕਸ਼ਨ, ਬੀਬੀ ਦੀ ਕਾਰਵਾਈ ਦੀ ਮੰਗ ਤੋਂ ਬਾਅਦ Raj Lali Gill ਦਾ Exclusive Interview

18 Dec 2024 5:42 PM

18 ਸਾਲ ਪੁਰਾਣੇ ਘਰੇਲੂ ਝਗੜੇ ਬਾਰੇ Jathedar ਦੇ ਵੱਡੇ ਖ਼ੁਲਾਸੇ - Bathinda Jathedar Harpreet Singh|Viral Video

18 Dec 2024 5:39 PM