16 नवंबर 2018 को मामले की मुख्य गवाह चाम कौर ने पटियाला हाउस कोर्ट में मौजूद सज्जन कुमार की पहचान की थी.
नई दिल्ली - 1984 सिख नरसंहार मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार पर फैसला टल गया है। इस मामले में अगली सुनवाई 20 सितंबर को होगी. यह फैसला राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनाया गया है. बता दें कि इससे पहले विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने 28 अगस्त को इस मामले पर 15 सितंबर को फैसला सुनाने का आदेश दिया था.
इससे पहले कोर्ट ने 11 अगस्त और 25 जुलाई को फैसला टाल दिया था. इस मामले को पटियाला हाउस कोर्ट ने राउज एवेन्यू कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया था. यह मामला दर्ज करने का आदेश सिख विरोधी दंगों की जांच के लिए गठित नानावटी आयोग ने दिया था. 16 नवंबर 2018 को मामले की मुख्य गवाह चाम कौर ने पटियाला हाउस कोर्ट में मौजूद सज्जन कुमार की पहचान की थी.
चाम कौर ने 20 सितंबर 2018 को आरोप लगाया था कि उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देकर अदालत में गवाही देने से रोका जा रहा है. उन्होंने अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर की थी. चाम कौर ने कहा था कि 19 सितंबर की रात दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा के पूर्व कांग्रेस विधायक जय किशन उनके घर आए और उन्हें धमकी दी. साथ ही पैसे भी दिए .
बता दें कि जनकपुरी में दो सिखों सोहन सिंह और उनके दामाद अवतार सिंह की हत्या 1 नवंबर, 1984 को कर दी गई थी.