बिभव कुमार पर दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी और दुर्व्यवहार का आरोप लगा है.
Swati Maliwal News: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ सीएम केजरीवाल के आवास पर हुई बदसलूकी और दुर्व्यवहार कास मामला जोड़ पकड़ रहा है.
मामले में अब राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने एक्शन लेते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार (निजी सहायक) को कल 17 मई को एनसीडब्ल्यू के सामने पेश होने के लिए बुलाया है।
बता दें कि बिभव कुमार पर दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी और दुर्व्यवहार का आरोप लगा है. विभव कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आप की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए (निजी सहायक) विभव कुमार पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था। बताया जा रहा है कि मालीवाल सोमवार को सिविल लाइंस थाने पहुंचीं और यह आरोप लगाया. पुलिस सूत्रों का कहना है कि पुलिस को अब तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
(For more news apart from NCW summons Kejriwal's PA Bibhav Kumar in case of misbehavior with Maliwal, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)