![Gunmen looted mobile shop in Shahdara, Delhi Gunmen looted mobile shop in Shahdara, Delhi](/cover/prev/j6m3ba9a7m0r2rrf1k1k2t3387-20231016114206.Medi.jpeg)
घटना रविवार रात करीब नौ बजे हुई।
New Delhi: दिल्ली के शाहदरा के एम. एस. पार्क इलाके में दो हथियारबंद लोगों ने एक दुकान से नकदी और मोबाइल फोन लूट लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात करीब नौ बजे हुई।
घटना के वक्त मोबाइल की दुकान में दो कर्मचारी मौजूद थे, तभी दो आरोपी पिस्तौल लहराते हुए अंदर घुसे और आधा दर्जन मोबाइल हैंडसेट और दराज में रखे दो लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है और आगे की जांच जारी है।