New Delhi : फर्जी ED अधिकारी बनकर घर में घुसे बदमाश, 3.20 करोड़ रुपये लूटकर फरार, तीन गिरफ्तार

खबरे |

खबरे |

New Delhi : फर्जी ED अधिकारी बनकर घर में घुसे बदमाश, 3.20 करोड़ रुपये लूटकर फरार, तीन गिरफ्तार
Published : Oct 16, 2023, 12:05 pm IST
Updated : Oct 16, 2023, 12:05 pm IST
SHARE ARTICLE
Miscreants entered the house posing as fake ED officers, looted Rs 3.20 crore and escaped, three arrested
Miscreants entered the house posing as fake ED officers, looted Rs 3.20 crore and escaped, three arrested

आरोपियों से अब तक 1.27 करोड़ रुपये की राशि बरामद कर ली गई है।

New Delhi: पश्चिमी दिल्ली के बाबा हरिदास नगर में खुद को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का अधिकारी बताकर एक व्यक्ति से कथित तौर पर 3.20 करोड़ रुपये लूट की वारदात को एंजान दिया. पुलिस ने आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता के घर में आरोपी शुक्रवार रात को घुस गए और बंदूक का भय दिखाकर उससे पैसे लूट लिए थे। आरोपियों से अब तक 1.27 करोड़ रुपये की राशि बरामद कर ली गई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) पर फोन आया था। शिकायतकर्ता रवि ने बताया कि शुक्रवार रात करीब आठ बजे जब वह अपने घर के पास सड़क पर खड़ा था तभी एक सफेद कार वहां आई और उसके पास रूक गई। कार से तीन लोग बाहर आए और उसे कार में बैठने के लिए कहा। उन्होंने अपनी पहचान ईडी विभाग के कर्मचारियों के रूप में बताई।’’ अधिकारी ने बताया कि एक अन्य कार उनका पीछा कर रही थी। आरोपियों ने बंदूक दिखाकर उससे कहा कि संपत्ति बेचकर उसे जो रकम हासिल हुई है उस राशि को वह उन्हें दे क्योंकि सारा पैसा हवाला का है।

अधिकारी कहा, ‘‘आरोपी रवि को उसके घर ले गए और 3.20 करोड़ रुपये लूट लिए। उन्होंने रवि और उसकी मां का मोबाइल भी छीन लिया।’’ शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज कर एक दल का गठन किया गया। पुलिस ने एक बयान में बताया कि आरोपियों में से एक अमित को हरियाणा के गोहाना से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 70 लाख रुपये नकद, एक पिस्तौल और अपराध में इस्तेमाल की गई कार बरामद हुई।

पुलिस ने बताया कि अमित से पूछताछ में दो अन्य आरोपी रोहित (21) और मनीष का पता चला जिन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से कुछ राशि बरामद की गई। अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक 1.27 करोड़ रुपये बरामद कर लिए गए हैं। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में छापेमारी की जा रही है।’’

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

इस गांव में कोई भी घर नशे से नहीं बचा, अपने ही घर के बर्तन और कपड़े चुराकर करते हैं नशा|Spokesman D Sath

12 Mar 2025 5:50 PM

अब Nawanshahr में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,Bulldozer से मिनटों में ढहाया गया मकान

11 Mar 2025 5:59 PM

कुर्सी लेकर निकले Justin Trudeau, Canada में ट्रूडो का शासन ख़त्म, जीभ बाहर, हाथ में कुर्सी

11 Mar 2025 5:56 PM

न ग्रंथ साहिब, न पंथ, तो कैसे बना नया जत्थेदार, मजीठिया के पक्ष में Chandumajra

10 Mar 2025 7:13 PM

चंडीगढ़ में REV EXPO के तीसरे संस्करण में क्या था खास?

10 Mar 2025 7:10 PM

ड्रग तस्कर का घर तोड़ने पहुंची पुलिस, फूट-फूटकर रोने लगी महिला

10 Mar 2025 7:09 PM