नोटिस में यह भी कहा गया, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एसिड की आसानी से उपलब्धता गंभीर चिंता का विषय है और इसकी तत्काल जांच किए जाने की जरूरत है।
New Delhi : राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने बृहस्पतिवार को ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी अमेजन और फ्लिपकार्ट को उनके प्लेटफॉर्म पर तेजाब की कथित बिक्री को संबंध में समन जारी किया। एनसीडब्ल्यू ने यह समन ऐसे समय में जारी किया जब पश्चिम दिल्ली में एक दिन पहले ही एक किशोरी पर कुछ बदमाशों ने तेजाब से हमला कर दिया था।
नोटिस में यह भी कहा गया, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एसिड की आसानी से उपलब्धता गंभीर चिंता का विषय है और इसकी तत्काल जांच किए जाने की जरूरत है।
एनसीडब्ल्यू ने एक ट्वीट में कहा कि आयोग ने 23 दिसंबर को अपराह्न दो बजे अमेजन इंडिया के प्रमुख और फ्लिपकार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ सुनवाई निर्धारित की है, जिसके दौरान उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेश होना होगा।
@NCWIndia has sent notices to Country Head,Amazon India & CEO, Flipkart India Pvt Ltd over the sale of acid and other corrosive substances on their platforms. The Commission has scheduled a hearing for 23/12/2022 at 2 PM wherein they are required to appear in person. @sharmarekha https://t.co/Zsu3MmmqCP
— NCW (@NCWIndia) December 15, 2022
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने 2013 में खुदरा दुकानों पर तेजाब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था।
पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर में बुधवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली 17 वर्षीय लड़की पर बाइक सवार दो नकाबपोश व्यक्तियों ने कथित तौर पर तेजाब फेंक दिया था। पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और पाया है कि मुख्य आरोपी सचिन अरोड़ा ने फ्लिपकार्ट से तेजाब खरीदा था।