यातायात पुलिस ने कहा कि रोड शो के मार्ग के आसपास सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे, लेकिन गाड़ियों की आवाजाही ....
New Delhi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रोड शो के चलते सोमवार को मध्य दिल्ली और उसके आसपास यातायात प्रभावित हुआ तथा कई सड़कें घंटों तक बंद रहीं। रोड शो संसद मार्ग पर पटेल चौक गोल चक्कर से जय सिंह रोड जंक्शन तक निकाला गया, जिसमें लोगों की भारी भीड़ जुटी। यह रोड शो दिन में तीन बजे शुरू हुआ।
यातायात पुलिस ने कहा कि रोड शो के मार्ग के आसपास सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे, लेकिन गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई।
अशोका रोड (विंडसर प्लेस से जीपीओ, दोनों तरफ के मार्ग), जय सिंह रोड, संसद मार्ग, टॉलस्टॉय रोड (जनपथ से संसद मार्ग), रफी मार्ग (भवन गोल चक्कर से संसद मार्ग तक), जंतर मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग और बंगला साहिब मार्ग दोपहर ढाई बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहे, जिस वजह से लोगों को वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करना पड़ा।
रोड शो की वजह से बाबा खड़क सिंह रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, पार्क स्ट्रीट/शंकर रोड, मिंटो रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंभा रोड, पंचकुइयां रोड, रायसीना रोड, टॉलस्टॉय रोड, जनपथ, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग (सुनहरी मस्जिद से रेल भवन तक), रानी झांसी रोड, डीबीजी रोड, चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग पर यातायात जाम रहा।
एक शख्स ने कहा, “परामर्श जारी किया गया था और पुलिस कर्मी मौजूद थे, फिर भी बाबा खड़क सिंह रोड और कनॉट प्लेस के आउटर सर्किल पर यातायात जाम देखा गया। भीड़ के कारण मैं समय पर अपने गंतव्य पर नहीं पहुंच सका।”
यातायात पुलिस के मुताबिक, कुछ मार्गों पर यातायात जाम होने के कारण गाड़ियों को गोल डाक खाना, गुरुद्वारा रकाब गंज, विंडसर गोल चक्कर, रेल भवन, आउटर कनॉट सर्किल-संसद मार्ग जंक्शन, रायसीना रोड-जंतर मंतर रोड जंक्शन, जनपथ/टॉलस्टॉय रोड जंक्शन और टॉल्स्टॉय रोड-कस्तूरबा गांधी मार्ग की ओर भेजा गया।