मुठभेड़ में पुलिस ने शूटर अभिषेक उर्फ चूरन को गिरफ्तार कर लिया है.
Delhi Police Encounter: राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है. देर रात पुलिस की स्पेशल सेल और कुछ बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. अजय उर्फ गोली नामक शूटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अजय पुर्तगाल में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का शूटर था. मुठभेड़ बाहरी दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में हुई. पुलिस ने बताया कि मारा गया बदमाश तिलक नगर गोलीकांड में वांछित था. वहीं, अलीपुर में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने शूटर अभिषेक उर्फ चूरन को गिरफ्तार कर लिया है. ये बदमाश भी हिमांशु भाऊ का शूटर है.
पुलिस ने बताया कि मृतक अजय उर्फ गोली हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला था. वह हिमांशु के भाऊ का बहुत करीबी था और उसके लिए शूटर के रूप में काम करता था। अलीपुर में एक अन्य मुठभेड़ में पुलिस की स्पेशल सेल ने हिमांशु भाऊ के एक और शूटर चूरन को गिरफ्तार कर लिया. वह तिलक नगर गोलीकांड में भी वांछित था।
Lok Sabha Election 2024: 'कांग्रेस ‘परिवारवाद मोह’ में फंस गई है': नायब सिंह सैनी
बता दें कि 6 मई को दिल्ली के तिलक नगर में 2 शूटरों ने 15 से ज्यादा गोलियां चलाई थीं. इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई. हालांकि शोरूम का शीशा टूटने से चार लोग घायल हो गये. जांच में गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का नाम सामने आया. गोलीकांड को अंजाम देने वाले शूटर हैं अजय और अभिषेक थे.
22 साल का गैंगस्टर हिमांशु भाऊ हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है। इंटरपोल ने साल 2023 में उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. हिमांशु भाऊ पर 2.5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. उन पर 2022 में फर्जी पासपोर्ट के जरिए भारत से भागने का आरोप है। उनकी आखिरी लोकेशन पुर्तगाल में मिली है, इसलिए आशंका है कि हिमांशु भाऊ पुर्तगाल में ही छुपे हुए हैं. उसका नाम देश के टॉप 10 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स की लिस्ट में शामिल है। हिमांशु भाऊ दर्जनों शूटरों का सिंडिकेट चला रहा है.
हिमांशु और उसके गिरोह पर हत्या, धोखाधड़ी, डकैती और जबरन वसूली के 18 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, हिमांशु भाऊ के खिलाफ रोहतक जिले में 10, झज्जर जिले में 7 और उत्तरी दिल्ली में एक मामला दर्ज है. हरियाणा पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर डेढ़ लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.
(For more news apart from Himanshu Bhau Gang shooter ajay Killed in Delhi Police Encounter News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)