आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी.
Arvind Kejriwal Resigned: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल (एलजी) विनय सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इसके बाद नई सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा.बता दे कि दिल्ली सरकार ने 26 और 27 सितंबर को 2 दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाया है.
यहां जानकारी दे दें कि केजरीवाल के अपना इस्तीफा सौंपने से पहले पार्टी ने दिल्ली के नए सीएम की घोषणा भी कर दी है. आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. अरविंद केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे सभी विधायकों ने खड़े होकर प्रस्ताव को स्वीकार किया.
गौर हो कि केजरीवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि वह तभी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे जब लोग उन्हें ‘‘ईमानदारी का प्रमाणपत्र’’ दे देंगे।
(For more news apart from Arvind Kejriwal resigned from the post of Chief Minister, stay tuned to Rozana Spokesman)