केजरीवाल शाम साढ़े चार बजे उपराज्यपाल वी के सक्सेना से मुलाकात करेंगे और इसी दौरान उनके इस्तीफा सौंपने की संभावना है।
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मंगलवार को इस्तीफा देने की संभावना है. वहीं उससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) विधायक दल की सुबह साढ़े 11 बजे बैठक होगी, जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा की जाएगी। जानकारी के अनुसार आज दोपहर 12 बजे दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जा सकती है.
खबर है कि केजरीवाल शाम साढ़े चार बजे उपराज्यपाल वी के सक्सेना से मुलाकात करेंगे और इसी दौरान उनके इस्तीफा सौंपने की संभावना है।
गौर हो कि केजरीवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि वह तभी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे जब लोग उन्हें ‘‘ईमानदारी का प्रमाणपत्र’’ दे देंगे।
कौन बनेगा दिल्ली का अगल सीएम
पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों के रूप में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा, मंत्री आतिशी, गोपाल राय, कैलाश गहलोत और सौरभ भारद्वाज के नाम चर्चा में हैं। बता दे कि
केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल भी सीएम पद के दावेदार माने जा रहे है।
(For more news apart from Arvind Kejriwal will resign today! who will be the next CM of Delhi, these are considered contenders, stay tuned to Rozana Spokesman)