यादव ने कहा कि इसमें विकसित देशों के ऐतिहासिक योगदानों तथा जिम्मेदारियों को ‘‘भुलाने या उनकी अनदेखी’’ करने का प्रयास किया गया।
New Delhi : केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने बुधवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन में अहम मुद्दों पर प्रगति कुछ मौलिक दृष्टिकोणों पर विचारों में भिन्नता के कारण अच्छी नहीं रही है।
उन्होंने कहा कि इसमें विकसित देशों के ऐतिहासिक योगदानों तथा जिम्मेदारियों को ‘‘भुलाने या उनकी अनदेखी’’ करने का प्रयास किया गया।
यादव ने कहा कि भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर जलवायु वित्तपोषण के लिए अहम मुद्दों पर मंत्रीस्तरीय वार्ता की अगुवाई कर रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘जलवायु मुद्दों पर कुछ मौलिक दृष्टिकोणों पर विचारों की भिन्नता के कारण अहम मुद्दों पर प्रगति अच्छी नहीं रही।’’ उन्होंने कहा कि कई प्रमुख मुद्दों को अब तक नहीं सुलझाया जा सका है।