Delhi : 5वीं की छात्रा को टीचर ने पीटा, पिता बोले- 'मेरी बेटी खाने या बोलने में असमर्थ है'

खबरे |

खबरे |

Delhi : 5वीं की छात्रा को टीचर ने पीटा, पिता बोले- 'मेरी बेटी खाने या बोलने में असमर्थ है'
Published : Dec 17, 2022, 5:08 pm IST
Updated : Dec 17, 2022, 5:08 pm IST
SHARE ARTICLE
Delhi: Teacher thrashes class 5 student, father says- 'My daughter is unable to eat or speak'
Delhi: Teacher thrashes class 5 student, father says- 'My daughter is unable to eat or speak'

पिता के मुताबिक बच्ची के पैर और सिर के एक हिस्से में भी चोटें आई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह कुछ भी खाने-पीने में असमर्थ है।

New Delhi : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के एक स्कूल की शिक्षिका की पिटाई से घायल हुई कक्षा पांच की छात्रा के पिता का कहना है कि उनकी बेटी चेहरे की हड्डी टूटने के कारण खाने या बोलने में असमर्थ है। लड़की अभी भी सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है।

उसके पिता के मुताबिक बच्ची के पैर और सिर के एक हिस्से में भी चोटें आई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह कुछ भी खाने-पीने में असमर्थ है। डॉक्टर ने पहले हमें बताया था कि उसे आज छुट्टी दे दी जाएगी। लेकिन उन्होंने हमें सूचित किया कि उसे दो और दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा।’’

उन्होंने शिक्षिका के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग करते हुए कहा है कि ‘‘कोई एक बच्चे के साथ ऐसा व्यवहार कैसे कर सकता है।’’

लड़की के पिता एक दिहाड़ी मजदूर हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें स्कूल से एक कॉल की गई और बेटी की चोटों के बारे में बताया गया था उन्होंने कहा, ‘‘जब हमें इस घटना के बारे में स्कूल से सूचना मिली तब मैं काम पर था। हम तुरंत स्कूल पहुंचे जहां हमें बताया गया कि उसे हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैं वहां गया।’’

पिता ने कहा कि जब बेटी ने उसे देखा तो वह रो पड़ी और उसकी पत्नी बेहोश हो गई। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैंने उसे देखा तो वह बोल नहीं पा रही थी लेकिन वह रोने लगी। वहीं मेरी पत्नी बेहोश हो गई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि शिक्षिका को हटाया जाए और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। वह किसी भी बच्चे को नुकसान पहुंचा सकती थी। हम अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजते हैं। वह अन्य छात्रों के साथ भी ऐसा ही कर सकती है।’’

पुलिस के अनुसार, शिक्षिका ने छात्रों के साथ खुद को एक कक्षा के अंदर बंद कर लिया और छात्रा को पकड़ लेने तक “हिंसक” तरीके से उस पर पानी की बोतलें फेंकीं। इसके बाद उसने छात्रा के बाल काटे और उसे बालकनी से फेंक दिया।

डॉक्टरों के मुताबिक, लगभग 11 साल की बच्ची के चेहरे की हड्डी टूट गई है।

पुलिस ने कहा कि घटना दिल्ली नगर निगम बालिका विद्यालय में पूर्वाह्न लगभग 11 बजे हुई थी। कक्षा में विद्यार्थियों के बस्ते और किताबें बिखरी हुई थीं, क्योंकि शिक्षिका ने उनमें से कुछ विद्यार्थियों को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी, जिसके कारण वे डरकर कक्षा से भाग गये थे। पुलिस ने कहा कि आरोपी शिक्षिका गीता रानी देशवाल (26) को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना के पीछे की मंशा अभी स्पष्ट नहीं है।

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

'हमारा गांव बिकाऊ है' पोस्टर विवाद बढ़ा, SHO के खिलाफ कार्रवाई

03 Jun 2025 5:49 PM

रोती हुई महिला ने निहंग सिंह पर लगाया आरोप बेअदबी, फिरोजपुर जमीन विवाद निहंग सिंह मामला

03 Jun 2025 5:48 PM

पंजाब किंग्स की जीत! मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में बनाई जगह, अब RCB से होगी बड़ी टक्कर

02 Jun 2025 6:41 PM

Punjab Kings Vs RCB ! सुनें दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मोहित शर्मा किसका कर रहे हैं समर्थन

02 Jun 2025 6:39 PM

जेल से बाहर आने के बाद जगदीश भोला का EXCLUSIVE वीडियो

02 Jun 2025 6:37 PM

राजबीर कौर ने बताया कपिल शर्मा और भारती बहुत शरारती हैं, Rajbir kaur Exclusive Interview

02 Jun 2025 6:35 PM