पुलिस के मुताबिक साहिल के परिवार ने दोस्त के साथ मिलकर निक्की के शव को फ्रिज में छिपाने में आरोपी की मदद की थी।
New Delhi: दिल्ली में हुए निक्की हत्याकांड में अब एक नया ट्विस्ट आ गया है. शनिवार को पुलिस ने बताया कि आरोपी साहिल निक्की की हत्या इसलिए की क्योंकि उसे दुसरी शादी करनी थी और इस साजिश में साहिल के माता पिता भी शामिल थे. पुलिस के मुताबिक साहिल के परिवार ने दोस्त के साथ मिलकर निक्की के शव को फ्रिज में छिपाने में आरोपी की मदद की थी।
इसके साथ ही यह भी खुलाशा हुआ है कि साहिल ने निक्की से अक्टुबर 2020 में नोएडा के आर्या समेज मंदिर में शादी कर ली थी. बता दें कि पुलिस ने साहिल और परिवार से पूछताछ के बाद शुक्रवार की शाम को उसके पिता, दोस्त और चचेरे भाई समेत 5 लोगों को अरेस्ट किया। इसके बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने पुलिस को इनकी दो दिन की कस्टडी में भेज दिया।
शादी की फोटो आई सामने
आपको बता दें कि निक्की और साहिल की शादी की तस्वीर सामने आई है। फोटो सामने आने के बाद निक्की की फैमिली ने दावा किया है कि उन्हें इस शादी के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी। वहीं, पुलिस ने शादी करवाने वाले पंडित से भी पूछताछ की जहां पंडित ने माना है कि उसने निक्की-साहिल की शादी 2020 में करवाई थी।
पुलिस का कहना है कि आरोपी साहिल के परिवार दोनों की शादी के बारे में पहले से ही जानकारी थी. बता दें कि पुलिस ने साहिल और निक्की की शादी से जुड़ा सर्टिफिकेट भी बरामद कर किया है। साहिल के परिजन उनकी शादी से खुश नहीं थे। इसके बावजूद दिसंबर 2022 में उसकी शादी कहीं और तय हो गई।