महेश खिची करोल बाग के देवनगर वार्ड 84 से AAP पार्षद हैं।
Delhi MCD Mayor Elections 2024: आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. आम आदमी पार्टी ने इस साल दिल्ली नगर निगम के नए मेयर के लिए महेश खिची को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, महेश खिची करोल बाग के देवनगर वार्ड 84 से AAP पार्षद हैं। आप ने डिप्टी मेयर के लिए रविंदर भारद्वाज को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. रविंदर भारद्वाज अमन विहार (किराड़ी) से दूसरी बार पार्षद बने हैं। दोनों ही उम्मीदवार आज ही नामांकन दाखिल करेंगे. बीजेपी ने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.
बता दें कि मौजूदा मेयर शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर मोहम्मद इकबाल का कार्यकाल खत्म हो चुका है. दिल्ली नगर निगम के नियमों के मुताबिक मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हर साल होता है.
(For more news apart from Delhi MCD Mayor Elections 2024 Mahesh khichi mayor candidate ravinder bhardwaj deputy mayor candidate, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)