‘लोकसभा प्रवास’ कार्यक्रम के तहत नड्डा शुक्रवार को गाजीपुर में करेंगे जनसभा

खबरे |

खबरे |

‘लोकसभा प्रवास’ कार्यक्रम के तहत नड्डा शुक्रवार को गाजीपुर में करेंगे जनसभा
Published : Jan 19, 2023, 7:09 pm IST
Updated : Jan 19, 2023, 7:09 pm IST
SHARE ARTICLE
Nadda will hold public meeting in Ghazipur on Friday under 'Lok Sabha Pravas' program
Nadda will hold public meeting in Ghazipur on Friday under 'Lok Sabha Pravas' program

पार्टी की ओर से जारी नड्डा के कार्यक्रम के मुताबिक वह करीब साढ़े दस बजे काशी विश्वनाथ में पूजा अर्चना करेंगे और उसके बाद गाजीपुर रवाना हो जाएंगे।

New Delhi; भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा शुक्रवार को वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और उसके बाद पार्टी के ‘लोकसभा प्रवास’ कार्यक्रम के तहत गाजीपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

पार्टी की ओर से जारी नड्डा के कार्यक्रम के मुताबिक वह करीब साढ़े दस बजे काशी विश्वनाथ में पूजा अर्चना करेंगे और उसके बाद गाजीपुर रवाना हो जाएंगे।

गाजीपुर पहुंचने के बाद दोपहर 12 बजे के करीब वह पवहारी बाबा आश्रम में पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद बंसी बाजार स्थित एक स्थानीय होटल में वह पूर्व सैनिकों के साथ संवाद करेंगे। वह कुछ पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी करेंगे।

नड्डा का स्थानीय आईटीआई मैदान में एक जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम हे

भाजपा अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल को जून 2024 तक विस्तार मिलने के बाद नड्डा का उत्तर प्रदेश का यह पहला दौरा होगा।. ‘‘लोकसभा प्रवास’’ कार्यक्रम का उद्देश्य 2024 के आम चुनाव से पहले लक्षित संसदीय क्षेत्रों में पार्टी की जीत की संभावनाओं को मजबूती देना है।

इस अभियान के तहत पार्टी के शीर्ष नेता ऐसे संसदीय क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहे हैं और वहां पार्टी की स्थिति को मजबूत बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम कर रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही इस कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक सहित कई अन्य राज्यों का दौरा किया था। वह इसी महीने हरियाणा और पंजाब की यात्रा पर रहेंगे।

भाजपा ने पहले 160 सीट की पहचान की थी, जिनमें से अधिकांश पर 2019 के चुनाव में वह हार गई थीं। पार्टी का मानना है कि वह अपने संगठन और सामाजिक आधार को मजबूत कर इन सीट पर जीत हासिल कर सकती है।

उत्तर प्रदेश का गाजीपुर भी इसी श्रेणी में आता है। पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा के मनोज सिन्हा को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन की ओर से बसपा प्रत्‍याशी अफजाल अंसारी ने एक लाख से अधिक मतों से पराजित किया था।

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

इस गांव में कोई भी घर नशे से नहीं बचा, अपने ही घर के बर्तन और कपड़े चुराकर करते हैं नशा|Spokesman D Sath

12 Mar 2025 5:50 PM

अब Nawanshahr में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,Bulldozer से मिनटों में ढहाया गया मकान

11 Mar 2025 5:59 PM

कुर्सी लेकर निकले Justin Trudeau, Canada में ट्रूडो का शासन ख़त्म, जीभ बाहर, हाथ में कुर्सी

11 Mar 2025 5:56 PM

न ग्रंथ साहिब, न पंथ, तो कैसे बना नया जत्थेदार, मजीठिया के पक्ष में Chandumajra

10 Mar 2025 7:13 PM

चंडीगढ़ में REV EXPO के तीसरे संस्करण में क्या था खास?

10 Mar 2025 7:10 PM

ड्रग तस्कर का घर तोड़ने पहुंची पुलिस, फूट-फूटकर रोने लगी महिला

10 Mar 2025 7:09 PM