आग रविवार रात करीब 10 बजे लगी. आग की सुचना मिलने का बाद 15 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची.
Delhi Fire News: राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी (Shahbad Dairy) इलाके के पास एक झुग्गी बस्ती में बीती रात भीषण आग लगने से करीब 130 झुग्गियां जलकर राख हो गईं. झुग्गियों में भीषण आग की लपटें देख लोगों में काहराम मच गया. लोग इधर-उघर भागने लगे .
मिली जानकारी के मुताबिक आग रविवार रात करीब 10 बजे लगी. आग की सुचना मिलने का बाद 15 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. घटना में 130 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. राहत की बात ये है कि आग में किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
15 दमकल गाड़ियों ने काफी मश्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया। घटना में किसी को चोट नहीं आई. आग कैसे लगी इसके बारे में फिलहाल कोई खबर नहीं है. जांच की जा रही है.
#WATCH | Delhi: A fire call was received from the Shahbad Dairy area at around 10 pm yesterday. A total of 15 fire tenders were rushed to the site. No causality/injuries were reported. Around 130 jhuggis were gutted in the fire: Delhi Fire Services pic.twitter.com/emNzN3JBU9
— ANI (@ANI) February 19, 2024
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के अलीपुर स्थित एक पेंट फैक्ट्री में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई थी. इसमें करीब 11 लोगों की मौत हो गई थी. कई लोग घायल भी हुए थे. इस घटना से सभी को हिलाकर रख दिया था.
(For more news apart from Massive fire breaks out in Delhi's Shahbad Dairy area News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)