
शख्स के मकान से कूदने का वीडियो भी सामने आया है.
Fire breaks out in Delhi Nangloi person jump to save his life News In Hindi: दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई . जानकारी के अनुसार आग गैस लीक होने से लगी। जिस समय यह आग लगी उस दौरान एक शख्स मकान की दूसरी मंजिल पर मौजूद था। लेकिन जैसे उसने आग की ऊंची लपटें देखी तो वह आनन-फानन में दूसरी मंजिल से ही नीचे कूद गया। शख्स के मकान से कूदने का वीडियो भी सामने आया है.
जानकारी के अनुसार इतनी ऊंचाई से कूदने के बाद उसे काफी चोट आई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वायरल वीडियो में इमारत में भीषण आग लगी हुई दिखाई दे रहा है, जो बढ़ती ही जा रही है. इस बीच नीचे फायर ब्रिगेड की गाडि़यां भी आग बुझाने के लिए पहुंच गईं, लेकिन इस दौरान एक शख्स दूसरी मंजिल से कूद गया. ये मंजर काफी खौफनाक था.