ईरानी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल विकास परियोजनाओं के लिए धन नहीं देते हैं, लेकिन ‘‘श्रेय लेने में सबसे आगे रहते हैं।’’
New Delhi: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सरकारी आवास की मरम्मत पर 40 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए लेकिन शहर के लोगों को पीने का पानी और बिजली मुहैया नहीं करा सके। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर पश्चिमी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में ईरानी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल विकास परियोजनाओं के लिए धन नहीं देते हैं, लेकिन ‘‘श्रेय लेने में सबसे आगे रहते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह शर्मनाक है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने शीश महल के निर्माण पर 40 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए, लेकिन राजधानी के लोगों को स्वच्छ पेयजल और बिजली मुहैया नहीं करा सके। उन्होंने गरीब लोगों को केंद्र की आयुष्मान योजना का लाभ नहीं उठाने दिया।’’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राजधानी में 70 लाख लोगों को मुफ्त टीके और 73 लाख लोगों के लिए मुफ्त राशन मुहैया कराया लेकिन ‘‘केजरीवाल ने इसका श्रेय ले लिया।’’