उन्होंने कहा कि देश में 'One Nation - One Education' होनी चाहिए.
Arvind Kejriwal News: केंद्र सरकार ने पिछले बुधवार को 'वन नेशन वन इलेक्शन' को मंजूरी दे दी है. वहीं इस पर सभी राजनीतिक दलों की ओर से यह प्रतिक्रिया आ रही है. कई पार्टियों के नेता इसके समर्थन में हैं तो कई इसके विरोध में हैं.
इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' का विरोध किया है. उन्होंने इसे बीजेपी का नारा बताया है.
गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि 'वन नेशन वन इलेक्शन' बीजेपी का नारा है. उन्होंने कहा कि देश में 'One Nation - One Education' होनी चाहिए. ताकि आम आदमी के बच्चों को भी वही शिक्षा मिल सके जो करोड़पतियों के बच्चों को मिलती है। देश में 'एक देश एक इलाज' होना चाहिए. 'वन नेशन वन इलेक्शन' नहीं चाहिए.
उन्होंने कहा कि नेता काबू नहीं आते किसी के, कब काबू आते हैं जब चुनाव होते हैं. चुनाव के समय ये काबू आते हैं आपके घर का दरवाजा खटखटाते हैं. इस समय आप चांद मांगोगे तो चांद देंगे. बीजेपी वाले चाहते हैं कि सारे चुनाव एक साथ हो ताकि ये साढ़े चारे साल घूमेंगे और फिर साढ़े चार साल बाद आएंगे और गैस सिलेंडर के दाम 200 कम कर देंगे और वोट मांगेंगे.
केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं कहता हूं कि हर महीने चुनाव होने चाहिए. ऐसे में नेता जनता के काबू में रहेंगे.
केंद्र सरकार ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' की उच्च स्तरीय रिपोर्ट पर अपनी मुहर लगा दी है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को यह जानकारी दी.
देश को One Nation - One Election की नहीं बल्कि One Nation - One Education की ज़रूरत है ???@ArvindKejriwal pic.twitter.com/HbQRaOxjyO
— AAP (@AamAadmiParty) September 19, 2024
पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की अध्यक्षता वाली समिति की इस रिपोर्ट के आधार पर संसद के शीतकालीन सत्र में एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक सदन में पेश किया जा सकता है.
केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस फैसले का विरोध किया है. वन नेशन-वन इलेक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह व्यवहार्य नहीं है और यह काम नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि यह फैसला मौजूदा मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए लिया गया है.
(For more news apart from Delhi new CM Atishi Cabinet finalized, these ministers will also take oath, see list, stay tuned to Rozana Spokesman)