सोशल मीडिया मंचों पर प्रसारित हो रहे घटना के वीडियो में कई लोग बड़े झूले में फंसे हुए नजर आ रहे हैं,
New Delhi: राजधानी दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में बीती रात एक बड़ी घटना हो गई. यहां नरेला के रामलीला मैदान में तकनीकी खराबी के कारण एक बड़ा झूला अचानक चलते-चलते चलते चलते बीच में ही रुक गया. घटन के समय झूले पर बच्चों समेत कई लोग सवार थे। झूला रुकने के कारण हर तरफ चीख-पुकार मच गई. जिसके बाद दमकल विभाग को घटना की सुचना ही गई. दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर पहुंची और फिर लोगोंं को बचाया गया. फिलहाल, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के नरेला में स्थित रामलीला ग्राउंड में रामलीला हो रही है. यहां लोगों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगे हुए हैं. बुधवार की रात अचानक एक झूला चलते-चलते रुक गया.
सोशल मीडिया मंचों पर प्रसारित हो रहे घटना के वीडियो में कई लोग बड़े झूले में फंसे हुए नजर आ रहे हैं, जिन्हें बचाने के लिए अन्य लोग झूले पर चढ़ने की कोशिश करते दिख रहे हैं।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘ बुधवार रात करीब 11 बजकर 10 मिनट पर सुभाष रामलीला मैदान से 20 से अधिक लोगों के बड़े झूले पर फंसे होने की जानकारी देने के लिए फोन आया।’’ दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और चार पुरुष, 12 महिलाओं तथा चार बच्चों सहित 20 लोगों को झूले से सुरक्षित उतार लिया गया।