दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 22 जनवरी को ढ़ाई बजे तक सरकारी कार्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
New Delhi News:दिल्ली सरकार के कार्यालय अयोध्या में राममंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर आधे दिन के लिए बंद रहेंगे। अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा और इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
यहां राजनिवास के एक अधिकारी ने बताया कि उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने दिल्ली सरकार के कार्यालयों, नगर निगमों एवं अन्य उपक्रमों में अयोध्या के ‘प्राण प्रतिष्ठा ’ समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को आधे दिन के अवकाश को मंजूरी दी है।
इस बीच दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 22 जनवरी को ढ़ाई बजे तक सरकारी कार्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।