इस कठिन समय में लोकतंत्र को बचाने के लिए SC को धन्यवाद!-
Chandigarh Mayor Election 2024: सुप्रीम कोर्ट में आज हुए चंडीगढ़ मेयर चुनाव की सुनवाई के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर खुशी जाहिर की, वहीं सुप्रीम कोर्ट का आभार भी व्यक्त किया। बता दें कि इस सुनवाई के बाद आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत प्राप्त हुई है। क्योंकि अगर इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अगर मतों की दोबारा गिनती की जाएगी तो चुनाव में आप की जीत होना तय है। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इसको लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने पोस्ट कर लिखा, इस कठिन समय में लोकतंत्र को बचाने के लिए SC को धन्यवाद!
बता दें कि आज सुप्रीम कोर्ट में दौरान चंडीगढ़ मेयर चुनाव की सुनवाई के बाद आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत मिली है, सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को इस बात पर ध्यान दिया कि सभी अमान्य 8 मतपत्रों में आप मेयर उम्मीदवार के पक्ष में वोट डाले गए थे। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट की और से ये निर्देश दिए गए है कि मतदान के वोटों की दोबारा गिनती की जाएगी और सभी 8 अमान्य वोटो को वैध माना जाए। इसके बाद, इन वोटो के आधार पर चंडीगढ़ मेयर चुनाव परिणाम की घोषणा कि जाए।
Thank you SC for saving democracy in these difficult times! #ChandigarhMayorPolls
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 20, 2024
खैर अब देखना होगा की चंडीगढ़ में कौन सी पार्टी का मेयर बनेगा। लेकिन चंडीगढ़ मेयर चुनाव की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के फैसले से आप नेताओं में खुशी देखने को मिल रही है।
(For more news apart from Chandigarh Mayor Election 2024: Thanks Supreme Court for saving democracy- Arvind Kejriwal news in hindi, discussion on farmers' issues News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)