हाल ही में शराब नीति मामले में जेल से बाहर आए अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.
Delhi New CM Atishi Oath Ceremony Today: दिल्ली में शनिवार यानी आज नई सरकार का गठन होगा। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी आज शाम दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. इस शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजनिवास में किया जाएगा।
बता दे कि हाल ही में शराब नीति मामले में जेल से बाहर आए अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद केजरीवाल सरकार में शिक्षा मंत्री रहीं आतिशी को आप विधायक दल का नेता चुना गया. आतिशी अब दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. आज आतिशी के साथ पांच अन्य विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे, जिसमें गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन, मुकेश अहलावत कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेंगे। नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के राजनिवास में होगा.
यह पहली बार है कि आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े चेहरे अरविंद केजरीवाल दिल्ली में आप सरकार का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया भी मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं होंगे.
आपको बता दे कि आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी। इससे पहले भाजपा की सुषमा स्वराज और कांग्रेस की शीला दीक्षित मुख्यमंत्री रह चुकी हैं।
(For more news apart from Delhi New CM Atishi Oath Ceremony today news in hindi Delhi New Cabinet , stay tuned to Hindi Rozana Spokesman)