सौरभ भारद्वाज के पास स्वास्थ्य विभाग समेत कुल 8 विभाग संभालेंगे।
Delhi News In Hindi: दिल्ली को नए मुख्यमंत्री मिलने के बाद विभागों का भी बंटवारा हो गया है। बता दें कि इस दौरान दिल्ली की नई सीएम आतिशी के पास वित्त, ऊर्जा, शिक्षा, सर्विसेज, पानी समेत कुल 13 विभाग रहेंगे।
वहीं इस दौरान कैबिनेट में अन्य मंत्रियों के पास भी कई विभाग है। जो कुछ इस प्रकार है, जिसमें सौरभ भारद्वाज के पास स्वास्थ्य विभाग समेत कुल 8 विभाग संभालेंगे।
वहीं गोपाल राय पहले की तरह पर्यावरण मंत्री बने रहेंगे, साथ ही कैलाश गहलोत भी पहले की तरह परिवहन विभाग संभालेंगे।
वहीं इस दौरान इमरान हुसैन को खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग, जबकि मुकेश अहलावत को श्रम और SC/ST विभाग मिला है।
(For more news apart from Departments were divided in Delhi latest news in hindi, stay tuned to Hindi Rozana Spokesman)