इस वृद्धि के बाद नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर -21 मेट्रो स्टेशन तक यात्रा का कुल समय लगभग 20 मिनट होगा।”
New Delhi: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के रास्ते नयी दिल्ली को द्वारका सेक्टर-21 से जोड़ने वाली 23 किलोमीटर लंबी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (एईएल) पर मेट्रो ट्रेनों की परिचालन गति बृहस्पतिवार से 100 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 110 किमी प्रति घंटे कर दी गई है। डीएमआरसी ने यह जानकारी दी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) को मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) से अनिवार्य मंजूरी मिलने के बाद ट्रेनों की गति बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
डीएमआरसी ने कहा कि परिचालन गति बढ़ाकर 110 किलोमीटर प्रति घंटा करने से यात्री अब नयी दिल्ली स्टेशन से हवाई अड्डे (टी-3) तक लगभग 16 मिनट में पहुंच सकते हैं। डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, “गति में वृद्धि से हवाई अड्डे से शहर के केंद्र राजीव चौक की दूरी काफी कम हो गई है, जहां अब 15 मिनट में पहुंचा जा सकता है। इस वृद्धि के बाद नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर -21 मेट्रो स्टेशन तक यात्रा का कुल समय लगभग 20 मिनट होगा।”
बयान में कहा गया है, “आने वाले दिनों में अंततः 120 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति सीमा लागू होने के बाद, पूरे एईएल पर यात्रा का कुल समय घटकर केवल 19 मिनट रह जाएगा।”