IndiGo Flight abu dhabi to delhi diverted news In Hindi
IndiGo Flight diverted: अबू धाबी से दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को सोमवार (22 जुलाई) सुबह तकनीकी खराबी के बाद सुरक्षित रूप से ओमान की राजधानी मस्कट की ओर डायवर्ट कर दिया गया है। यात्रियों के मुताबिक उड़ान भरते ही विमान में कंपन होने लगा.
यात्रियों को एक होटल में ठहराया गया और सोमवार दोपहर को उन्होंने कहा कि वे दिल्ली के लिए दूसरी उड़ान का इंतजार कर रहे हैं। फ्लाइट के क्रू मेंबर ने यात्रियों को बताया कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई है. इसलिए दिल्ली के पास इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई जा रही है.
विमान में सवार एक यात्री ने बताया कि उड़ान संख्या 6ई 1406 ने रात 12.20 बजे यूएई से उड़ान भरनी थी। विमान में सवार एक यात्री के मुताबिक, ''हमने 129 यात्रियों और छह क्रू मेंबर्स के साथ 40 मिनट की देरी से उड़ान भरी. टेक-ऑफ के दौरान भी विमान में काफी कंपन हो रहा था.''
(For More News Apart from IndiGo Flight diverted news In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)