कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने असम-मेघालय सीमा पर हिंसा में छह लोगों की मौत पर बुधवार को दुख जताया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा...
New Delhi : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने असम-मेघालय सीमा पर हिंसा में छह लोगों की मौत पर बुधवार को दुख जताया। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके कई सहयोगी दलों के पूर्वोत्तर जनतांत्रिक गठबंधन (नेडा) ने पूर्वोत्तर क्षेत्र को निराश किया है।
खरगे ने ट्वीट किया, “असम-मेघालय सीमा पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बहुत दुखी हूं। छह लोगों की जान चली गई। भाजपा के नेडा ने पूर्वोत्तर को निराश किया है।”
Deeply saddened by the unfortunate incident at the Assam-Meghalaya border. 6 precious lives were lost.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) November 23, 2022
BJP’s NEDA has failed North East. It is high time Union Home Minister resolves the border dispute between two states before things turn more hostile.
Let there be peace.
उन्होंने कहा, “यह उचित समय है कि स्थिति के ज्यादा विकट होने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री दो राज्यों के बीच सीमा विवाद को हल करें। शांति बरकरार रहनी चाहिए।”
गौरतलब है कि असम के वन कर्मियों ने मंगलवार तड़के करीब तीन बजे मुकरु इलाके में एक ट्रक को रोका था, जो कथित रूप से अवैध तरीके से काटी गईं लकड़ियां लेकर जा रहा था। इसके बाद भड़की हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें असम का एक वन कर्मी और मेघालय के पांच नागरिक शामिल थे।