उच्चतम न्यायालय की चार विशेष पीठें आपराधिक अपीलों, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर, भूमि अधिग्रहण से जुड़े मामलों... तथा मोटर दुर्घटना दावे के मामलों पर
New Delhi : भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी. वाई. चंद्रचूड़ ने बुधवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय की चार विशेष पीठें आपराधिक अपीलों, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर, भूमि अधिग्रहण से जुड़े मामलों तथा मोटर दुर्घटना दावे के मामलों पर अगले सप्ताह से सुनवाई करेंगी।
सीजेआई की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने अदालत संख्या एक में मामलों की ...सुनवाई शुरू होने पर विशेष पीठों के गठन की जानकारी दी। उस समय वकील अपने-अपने मामलों को तत्काल सूचीबद्ध कराने के लिए खड़े थे।
पीठ में न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला भी शामिल हैं।
सीजेआई ने कहा, ‘‘अगले हफ्ते से आपराधिक अपीलों, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर के मामलों, भूमि अधिग्रहण के मामलों और मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के मामलों के लिए विशेष पीठें होंगी।’’
जब एक वकील ने भूमि अधिग्रहण से संबंधित एक मामले का उल्लेख किया तो उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं गलत नहीं हूं तो न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ भूमि अधिग्रहण से जुड़े मामलों की सुनवाई करेगी।’’