पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जब हम 10 साल पहले दिल्ली में सत्ता में आए थे, तब करीब 50-60 फीसदी पानी की आपूर्ति टैंकरों से होती थी।
Kejriwal started 24-hour water supply facility in Rajendra Nagar Delhi News In Hindi: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को यहां राजेंद्र नगर क्षेत्र में पांडव नगर डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) फ्लैट में चौबीस घंटे जल आपूर्ति की सुविधा शुरू की।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जब हम 10 साल पहले दिल्ली में सत्ता में आए थे, तब करीब 50-60 फीसदी पानी की आपूर्ति टैंकरों से होती थी। तब टैंकर माफिया हुआ करते थे। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि आज 10 साल बाद दिल्ली में 97 फीसदी पानी पाइपलाइन से पहुंचता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आज राजेंद्र नगर में 24 घंटे स्वच्छ पेयजल आपूर्ति शुरू हो गई है और आने वाले समय में हम इसका विस्तार पूरी दिल्ली में करेंगे।’’ यह दिखाने के लिए कि पानी साफ है, केजरीवाल ने सीधे नल से पानी पिया।
इस दौरान, आप प्रमुख के साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और स्थानीय विधायक दुर्गेश पाठक भी मौजूद थे। आप ने अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राजेंद्र नगर निर्वाचन क्षेत्र से पाठक को मैदान में उतारा है(pti)
(For more news apart from Kejriwal started 24-hour water supply facility in Rajendra Nagar Delhi News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)