दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 2342 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई।
New Delhi: दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 689 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर 29.42 प्रतिशत रही। राष्ट्रीय राजधानी के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में कोविड के नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,34,061 हो गई और तीन मरीजों की मौत हो जाने के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,600 हो गई है।
वहीं, दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों के लिए अस्पतालों में उपलब्ध कुल 7,974 बिस्तरों में से फिलहाल 371 पर मरीज भर्ती हैं।
इससे पहले, दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 948 मामले सामने आये थे और दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि संक्रमण दर 25.69 प्रतिशत रही थी। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को दिल्ली में कोविड-19 के 1,515 नए मामले सामने आए थे और छह मरीजों की मौत हुई थी।
दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 2342 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,011 हो गयी है, जिनमें से 3,960 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।