प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी।
Atal Bihari Vajpayee 100th birth anniversary News In Hindi: देश भर में सुशासन दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने एक लेख भी लिखा जिसमें उनके राजनीतिक सफर और भारत के बुनियादी ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव में उनके योगदान का वर्णन किया गया है। उन्होंने उन्हें 21वीं सदी में भारत के बदलाव का निर्माता बताया।(Atal Bihari Vajpayee 100th birth anniversary)
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी 100वीं जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। उन्होंने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका विजन और मिशन विकसित भारत के संकल्प में निरंतर शक्ति का संचार करता रहेगा। pic.twitter.com/pHEoDRsi8Y
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2024
पीएम ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी 100वीं जयंती पर सादर श्रद्धांजलि। उन्होंने अपना जीवन एक मजबूत, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए समर्पित कर दिया। उनका विजन और मिशन विकसित भारत के संकल्प को मजबूती प्रदान करता रहेगा।"(Atal Bihari Vajpayee 100th birth anniversary)
(For more news apart from Atal Bihari Vajpayee 100th birth anniversary News in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)