प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, "आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्री कृष्ण!"
Janmashtami News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को देश के सभी नागरिकों को जन्माष्टमी के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर हिंदी में लिखा, "आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्री कृष्ण!"
आप सभी को जन्माष्टमी की अनंत शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2024
राष्ट्रपति मुर्मू ने भी एक्स पर अपनी शुभकामनाएं साझा करते हुए कहा, "मैं अपने सभी देशवासियों को के पावन अवसर पर बधाई देती हूं। यह त्योहार हमें भगवान श्री कृष्ण के दिव्य आदर्शों के प्रति समर्पित होने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर, आइए हम भगवान श्री कृष्ण की शिक्षाओं को आत्मसात करें और देश की प्रगति और समृद्धि के लिए काम करने का संकल्प लें।"
जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई देती हूं। यह त्योहार हमें भगवान श्री कृष्ण के दिव्य आदर्शों के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित करता है। आइए इस अवसर पर, हम भगवान श्री कृष्ण की शिक्षाओं को आत्मसात करें तथा देश की प्रगति और समृद्धि के लिए कार्य करने का…
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 26, 2024
अपनी शुभकामनाएं देते हुए, उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने लिखा, "भगवान कृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य में, जो दिव्य प्रेम, ज्ञान और धार्मिकता के प्रतीक हैं, जन्माष्टमी गहन आध्यात्मिक महत्व का दिन है। जैसा कि हम इस पवित्र दिन को मनाते हैं, आइए हम भगवान कृष्ण के शाश्वत पाठों पर विचार करें और उनके अनुसार जीने का प्रयास करें, जिससे हमारे समाज में एकता, शांति और सद्भाव को बढ़ावा मिले।"
Warm greetings on the auspicious occasion of Janmashtami.
Marking the birth of Lord Krishna, who embodies divine love, wisdom, and righteousness, Janmashtami is a day of profound spiritual significance.
As we celebrate this sacred day, let us reflect on the timeless lessons of… pic.twitter.com/Lf6GNYLu1U— Vice-President of India (@VPIndia) August 26, 2024
लोकसभा में विपक्ष के नेता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कहा, "श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। मैं आशा करता हूं कि हर्ष और उल्लास का यह त्योहार आप सभी के जीवन में नया उत्साह और उमंग भर दे।"
सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 26, 2024
आशा करता हूं कि हर्ष और उल्लास का यह पर्व आप सभी के जीवन को नई उमंग एवं उत्साह से भर दे। pic.twitter.com/PdPCorUSvL
(For more news apart from PM Modi and President Murmu wished Janmashtami to the countrymen news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)