फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
New Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में 29 वर्षीय एक विचाराधीन कैदी ने शुक्रवार को कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि इमरान उर्फ राजा 24 फरवरी से केंद्रीय कारागर संख्या चार में बंद था और वह मॉडल टाउन थाने में दर्ज डकैती के मामले में मुकदमे का सामना कर रहा था।
एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, इमरान ने जेल की वार्ड संख्या छह के साझा शौचालय में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने पूर्वाह्न 11 बजकर 53 मिनट पर उसे मृत घोषित कर दिया।