बारिश के कारण कई राज्यों में फसलों को नुकसान हुआ है. इसका असर हरी सब्जियों के रेट पर पड़ा है.
नई दिल्ली: महंगाई एक बार फिर परेशान करने लगी है। मानसून की दस्तक के साथ ही दिल्लीवासियों पर महंगाई का बोझ आ गया है. पिछले महीने 30-40 रुपये प्रति किलो बिकने वाला टमाटर अब 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. इसके अलावा भिंडी, शिमला मिर्च, मूली, पत्तागोभी समेत कई सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. सब्जी व्यापारियों का कहना है कि बारिश के कारण कई जगहों पर फसल को नुकसान हुआ है. ऐसे में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं.
बारिश के कारण कई राज्यों में फसलों को नुकसान हुआ है. इसका असर हरी सब्जियों के रेट पर पड़ा है. दिल्ली की मंडियों में सबसे ज्यादा टमाटर हिमाचल प्रदेश से आता था, लेकिन वहां सिर्फ 40 फीसदी फसल ही बची है. बेंगलुरु में टमाटर की फसल खत्म हो गई है. नतीजा, कीमतें आसमान छू रही हैं.