संजय मिश्रा 15-16 सितंबर की आधी रात तक इस पद पर बने रहेंगे.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने ईडी निदेशक संजय मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाने के सरकार के फैसले पर मुहर लगा दी है. संजय मिश्रा 15-16 सितंबर की आधी रात तक इस पद पर बने रहेंगे. हालांकि, इसके बाद उन्हें एक्सटेंशन नहीं दिया जाएगा.
इस मसले पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में 3 जजों की बेंच में सुनवाई हुई. जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संजय करोल की पीठ ने इस मामले पर सुनवाई की. जस्टिस बीआर गवई ने पूछा कि क्या इतने बड़े संस्थान में सिर्फ एक ही अधिकारी है जो इतने बड़े मुद्दे को संभाल सकता है?
कोर्ट ने पूछा कि क्या सरकार मानती है कि बाकी अधिकारी बिल्कुल भी योग्य नहीं हैं?- सुप्रीम कोर्ट में भी एक के बाद एक मुख्य न्यायाधीश आते रहते हैं.