यह हादसा 24 और 25 अक्टूबर दरमियानी रात को हुई.
Delhi Connaught Place, Delhi police Accident Video viral : देश की राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाला एक सड़क हादसा सामने आया है. यह हादसा दिल्ली में सुरक्षा के लिहाज से अति महत्वपूर्ण इलाके और संसद भवन से चंद किलोमीटर की दूरी पर हुई। यहां चेकिंग कर रहे दिल्ली पुलिस के एक सिपाही को एक एसयूवी ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह कई फीट हवा में उछल गया और फिर धड़ाम से सड़क पर गिर पड़ा। हादसा सीसीटीवी में कैद हो गई.
यह हादसा 24 और 25 अक्टूबर दरमियानी रात को हुई. घटना तब हुई जब वीआईपी इलाका कनॉट प्लेस में दिल्ली पुलिस का जवाब ड्यूटी पर तैनात था और गाड़ियों की चेकिंग कर रहा था. सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि जवान गाड़ी को रोककर पूछताछ कर रहा है तभी तज रफ्तार में एक कार सामने से आकर जवान को जोरदार टक्कर मार देता है. घटना का वीडियो रौंगटे खड़े कर देने वाला है. बते दें कि यह यह हादसा दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में हुआ है.
इस भयानक हादसे में दिल्ली पुलिस का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के तुरंत बाद जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मामले में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एसयूवी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.