आरोपी की पहचान पहचान किशनगढ़ निवासी प्रेम चंद्रा उर्फ मित्ते के रूप में हुई है।
Delhi Police busts Deh Vyapar Racket running in Vasant Kunj area News In Hindi: दिल्ली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक देह व्यापार चलाने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है। जानकारी के अनुसार दक्षिणी पश्चिमी जिले के वसंत कुंज इलाके में लंबे समय से यह देह व्यापार रैकेट चलाया जा रहा था।
मिली जानकारी के मुताबिक जो आरोपी यह रैकेट चला रहा था, वह नौकरी दिलाने के बहाने असम, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ से लड़कियों को दिल्ली लेकर आया था। उनसे उन्हें वसंत कुंज स्थित एक फ्लैट में बंधक बनाकर ऱखा और देह व्यापार कराता था।
आरोपी की पहचान पहचान किशनगढ़ निवासी प्रेम चंद्रा उर्फ मित्ते के रूप में हुई है। वो मुल रूप से मणिपुर का रहने वाला है. वह लड़कियों को दिल्ली-एनसीआर में नौकरी दिलाने के बहाने दिल्ली बुलाता था और फिर उससे देह व्यपार कराता था. पुलिस को जब इस रैकेट की सूचना मिली तो वो मौके पर पहुंची और तीन लड़कियों को उसके चंगुल से छुड़ाया. जानकारी है आरोपी ग्राहकों से ऑनलाइन पैसे लेता था .
(For more news apart from Delhi Police busts Deh Vyapar Racket running in Vasant Kunj area News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)