महिला पर उसके घर के पास ही गोली चलाई गई .
New Delhi: दक्षिण पश्चिम दिल्ली के डाबड़ी इलाके में 42वर्षीय एक महिला की उसके घर के पास ही कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि डाबड़ी थाने को रात करीब पौने नौ बजे इस घटना की सूचना मिली। उसने कहा कि रेणु नामक इस महिला पर उसके घर के पास ही गोली चलाई गई तथा आरोपी की धरपकड़ के लिए कई टीम बनाई गई हैं।
पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्द्धन ने कहा, ‘‘ हमने संदिग्ध की पहचान कर ली है। प्रथम दृष्टया यह निजी दुश्मनी जान पड़ती है लेकिन हम सभी कोणों से इसकी जांच कर रहे हैं।’’