केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि ये परियोजनाएं छह औद्योगिक गलियारों में क्रियान्वित की जाएंगी
Industrial Smart City News In Hindi: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10 राज्यों में 12 औद्योगिक स्मार्ट शहरों के विकास को मंजूरी दे दी है, जिसकी अनुमानित कुल लागत 28,602 करोड़ रुपये है। इस परियोजना से 1.52 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित होने और लगभग 9.39 लाख प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की उम्मीद है, जबकि 30 लाख तक अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की संभावना है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि ये परियोजनाएं छह औद्योगिक गलियारों में क्रियान्वित की जाएंगी, जिनमें अमृतसर-कोलकाता, दिल्ली-मुंबई, विजाग-चेन्नई, हैदराबाद-बेंगलुरु, हैदराबाद-नागपुर और चेन्नई-बेंगलुरु औद्योगिक गलियारे शामिल हैं।
सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "ये औद्योगिक क्षेत्र उत्तराखंड में खुरपिया, पंजाब में राजपुरा-पटियाला, महाराष्ट्र में दिघी, केरल में पलक्कड़, उत्तर प्रदेश में आगरा और प्रयागराज, बिहार में गया, तेलंगाना में जहीराबाद, आंध्र प्रदेश में ओर्वाकल और कोप्पर्थी तथा राजस्थान में जोधपुर-पाली में स्थित होंगे।"
Gratitude to PM @NarendraModi ji for approving the development of 12 Industrial Smart Cities across 10 states.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) August 28, 2024
This is a landmark initiative to build robust & sustainable infrastructure to drive industrial growth and strengthen our efforts towards achieving the vision of a… pic.twitter.com/8ogvi8miD8
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इसको लेकर एक पोस्ट साझा की और इसको लेकर जानकारी दी। जिसमें उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री के प्रति आभार @नरेंद्र मोदी 10 राज्यों में 12 औद्योगिक स्मार्ट शहरों के विकास को मंजूरी देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का आभार। औद्योगिक विकास को गति देने तथा विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में हमारे प्रयासों को मजबूत करने के लिए मजबूत और टिकाऊ बुनियादी ढांचे के निर्माण की यह एक ऐतिहासिक पहल है।
(For more news apart from Union Cabinet approves development of 12 industrial smart cities news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)