अधिकारी ने बताया कि इन उड़ानों को शाम छह से आठ बजे के बीच 'डायवर्ट' किया.
Delhi Rain Disrupts Flight Operations: दिल्ली में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. सोमवार शाम को दिल्ली में तेज गरज के साथ कई इलाकों में भारी बारिश हुई. भारी बारिश और बिजली गिरने के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित हुआ। खराब मौसम के कारण सोमवार शाम को कम से कम 16 उड़ानों को डायवर्ट किया गया।
दिल्ली हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि इन उड़ानों को शाम छह से आठ बजे के बीच 'डायवर्ट' किया गया. अधिकारी ने बताया कि 10 उड़ानों को जयपुर, तीन को लखनऊ, दो को अमृतसर और एक को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया।
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया की पांच उड़ानों को अन्य गंतव्यों की ओर मोड़ दिया गया है। इनमें सिडनी से आने वाली एक फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है.
समाचार एजेंसी ने कहा कि गुवाहाटी से दिल्ली जाने वाली विस्तारा की उड़ान UK742 को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खराब मौसम और हवाई यातायात के कारण जयपुर की ओर मोड़ दिया गया। दिल्ली में बारिश और दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक के चलते इंडिगो एयरलाइंस ने भी ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है.