पार्टी ने कहा है कि बीजेपी ईडी की मदद से केजरीवाल के कुछ महीने पुराने फोन का पासवर्ड जानना चाहती है, जिसमें लोकसभा चुनाव का डेटा है.
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अदालत को बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अपना पासवर्ड नहीं बता रहे हैं. अब आम आदमी पार्टी ने कहा है कि बीजेपी ईडी की मदद से केजरीवाल के कुछ महीने पुराने फोन का पासवर्ड जानना चाहती है, जिसमें लोकसभा चुनाव का डेटा है. केजरीवाल सरकार में मंत्री और वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी की चुनावी रणनीति के बारे में जानकारी लेना चाहती है.
आतिशी ने कहा कि ईडी के वकील एसवी राजू ने अदालत से कहा कि अरविंद केजरीवाल को कुछ और दिनों तक हिरासत में रखने की जरूरत है क्योंकि उन्होंने अपने फोन का पासवर्ड नहीं बताया है. 'आप' नेता ने कहा, 'कुछ दिन पहले ईडी ने कहा था कि एक्साइज पॉलिसी बनाते समय केजरीवाल के पास जो फोन था, वह ईडी को नहीं मिला है. आबकारी नीति 2021 में बनी और नवंबर 2021 से अगस्त 2022 तक प्रभावी की गई। डेढ़ वर्ष से अधिक समय बीत गया। ईडी का कहना है कि हमने केजरीवाल से जो फोन जब्त किया है वह कुछ महीने पुराना है.
आतिशी ने पूछा कि ईडी उस फोन का पासवर्ड क्यों चाहती है जो उत्पाद शुल्क नीति से जुड़ा ही नहीं है। उन्होंने कहा कि दरअसल इसमें चुनावी डेटा है जिसे बीजेपी हासिल करना चाहती है. आतिशी ने कहा, 'ईडी कुछ महीने पुराना फोन क्यों देखना चाहती है? अरविंद केजरीवाल के फोन में ऐसा क्या है जिसे ED देखना चाहती है? हो सकता है कि इसका जांच से कोई संबंध न हो. लोकसभा चुनाव लड़ने की रणनीति कुछ महीने पुराने फोन में है. बीजेपी अरविंद केजरीवाल का इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ बातचीत देखना चाहती है. आम आदमी पार्टी जिन 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है वहां का सर्वे और कैंपेन प्लान केजरीवाल के फोन में है. बीजेपी को अरविंद केजरीवाल के फोन का पासवर्ड चाहिए, ईडी को नहीं'
आतिशी ने कहा कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल के फोन से जानना चाहती है कि चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की क्या तैयारी है. वे देखना चाहते हैं कि दिल्ली, पंजाब, गोवा और असम की सीटों पर क्या तैयारी है. वे जानना चाहते हैं कि जिन सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है उनके बारे में सर्वे क्या कह रहे हैं.
दिल्ली सरकार के मंत्री ने कहा कि ईडी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यह बीजेपी का राजनीतिक हथियार है. केजरीवाल की गिरफ्तारी का किसी जांच से कोई लेना-देना नहीं है. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का मकसद लोकसभा चुनाव में खलल डालना है.
(For more news apart from ED and 'BJP Wants Delhi CM'kejriwal phone password to 'Know aap Strategy for Lok Sabha Polls', Claims Atishi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)