राहुल ने ट्रक चालकों की समस्याएं सुनने के लिए पिछले सोमवार को दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच का सफर ट्रक से तय किया था।
New Delhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग पर ट्रक चालकों के साथ पिछले दिनों की गई ‘यात्रा’ और इस दौरान उनसे हुई बातचीत का एक वीडियो सोमवार को ट्विटर पर साझा किया। राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब पर पूरा वीडियो जबकि ट्विटर पर कुछ झलकियों के साथ वीडियो शेयर किया है.
बता दें कि राहुल ने ट्रक चालकों की समस्याएं सुनने के लिए पिछले सोमवार को दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच का सफर ट्रक से तय किया था।
वीडियो में अपनी चिर-परिचित सफेद टी-शर्ट पहने राहुल एक ट्रक के अंदर बैठे, एक चालक के साथ यात्रा करते हुए और एक ढाबे पर ट्रक चालकों से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
6 घंटो की दिल्ली-चंडीगढ़ यात्रा में ट्रक ड्राइवरों के साथ दिलचस्प बातचीत!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 29, 2023
24 घंटे सड़कों पर बिताकर, वो भारत के हर कोने को जोड़ते हैं।
पूरा वीडियो यूट्यूब पर:https://t.co/2O2eYxuj0P pic.twitter.com/ZBDe7UaYot
उन्होंने यात्रा के दौरान का 35 सेकंड का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘छह घंटे की दिल्ली-चंडीगढ़ यात्रा में ट्रक चालकों के साथ दिलचस्प बातचीत। 24 घंटे सड़कों पर बिताकर, वे भारत के हर कोने को जोड़ते हैं।’’
वीडियो में राहुल गांधी के खाने हुए, चाय पीते हुए, लोगों से मिलते हुए और ट्रक ड्राइवरों से बातचीत करने जैसे दृश्य हैं.