शाम पांच बजे रोडवेज महाप्रबंधक कमलजीत चहल इस बस को हरी झंडी दिखाएंगे ।
Kaithal To Shimla Bus News In Hindi: हरियाणा रोडवेज की बस अब हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर भी दौड़ेगी। बता दें कि हरियाणा रोडवेज अब कैथल से शिमला तक सीधी बसें चलाने जा रही है। वहीं इसको लेकर आज से ही बस सेवा शुरू होगी।
मिली जानकारी के मुताबिक यह बस आज शाम 5 बजे से शिमला के कैथल बस स्टैंड से रामपुर के लिए चलेगी। बस कैथल से पिहोवा, अंबाला, डेराबसी, जीरकपुर, चंडीगढ़, पिंजौर, कालका, परवाणु और शिमला होते हुए रामपुर पहुंचेगी।
शाम पांच बजे रोडवेज महाप्रबंधक कमलजीत चहल इस बस को हरी झंडी दिखाएंगे । रामपुर जाने वाली बस रात 9.20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। जो रात भर का सफर तय कर अगले दिन करीब छह बजे रामपुर पहुंचेगी। इसके बाद यही बस दूसरे दिन शाम 5 बजे रामपुर से कैथल के लिए रवाना होगी। जो अगले दिन सुबह 5 बजे कैथल पहुंचेगी। कैथल से रामपुर तक इस बस का किराया 712 रुपये होगा।
कैथल रोडवेज के यातायात प्रबंधक ने बताया की रोडवेज के महाप्रबंधक कमलजीत के निर्देश पर कैथल डिपो से एक जून से तीन नई बसें चलाई जा रही हैं। दो बसें सीधे हिमाचल प्रदेश के रामपुर और एक बस हिसार के अग्रोहा के लिए चलाई जा रही है। यात्रियों की मांग के अनुरूप बस चलेंगी। इन दोनों रूटों पर लंबे समय से बसें चलाने की मांग चल रही थी। यात्री सीधे हिमाचल के पहाड़ों पर जा सकेंगे।
(For more news apart from Direct bus service from Kaithal to Shimla start today news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)