गौरतलब है कि ‘ई टेंडरिंग तथा राइट टू रिकॉल के विरोध’ में सरपंच पिछले 20दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं।
जींद : जींद जिले के नरवाना मेला मंडी में आयोजित संत शिरोमणि दास जयंती में बतौर मुख्यमंत्री शामिल होने आए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का विरोध करने जा रहे 100 से अधिक सरपंचों को पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में ले लिया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाद में प्रदर्शनकारी सरपंचों को रिहा कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि सरपंचों द्वारा विरोध प्रदर्शन की घोषणा को देखते कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी और पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजरानियां खुद मौके पर मौजूद रहे।
गौरतलब है कि ‘ई टेंडरिंग तथा राइट टू रिकॉल के विरोध’ में सरपंच पिछले 20दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। सरपंच एसोसिएशन ने मांगे न माने जाने के विरोध में नरवाना में शुक्रवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर मुख्यमंत्री के शामिल होने का विरोध करने की घोषणा की थी।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को काफी संख्या में सरपंच नरवाना के आईटीआई के पास, बद्दोवाल टोल प्लाजा पर जमा हुए और उन्होंने हिसार-चंडीगढ़ मार्ग को भी बाधित कर दिया। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर एसपी नरेंद्र बिजरानियां पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से सहयोग करने की अपील की, लेकिन जब गतिरोध समाप्त नहीं हुआ तो प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया।