![CM Khattar reached the fair in disguise CM Khattar reached the fair in disguise](/cover/prev/584c5511gc3bnsrnqpp9dm7j52-20231109113210.Medi.jpeg)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मुख्यमंत्री पहले तो मोबाइल पर कुछ देखते नजर आ रहे हैं.
CM Manohar Lal Khattar Video viral : इन दिनों त्योहारी सीजन चल रहा है. हर तरफ लोग तैयारियों में जुटे है. इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो वायरस हो रहा है. वीडियो में CM खट्टर भेष बदलकर मेला देखने के लिए पंचकुला के सेक्टर-5 स्थित दशहरा मैदान घूमते नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री के नाम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सीएम बिना सुरक्षा के मेले में घूमते नजर आ रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि इस दौरान उनके साथ एक भी सुरक्षा गार्ड नहीं था.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मुख्यमंत्री पहले तो मोबाइल पर कुछ देखते नजर आ रहे हैं. इसके बाद वे लोगों के बीच घूम रहे हैं. इस बीच उन्होंने मेले से पॉपकोन भी खरीदा और खाया।
A video of Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar surfaced on social media in which he is seen roaming in a fair while covering his face and not revealing his identity. pic.twitter.com/lbnPnIeIeM
— Sachin (@Sachin54620442) November 8, 2023
बताया जा रहा है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल चौकीदार के भेष में पंचकुला के सेक्टर 5 दशहरा मैदान पहुंचे थे. सीएम खट्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.