उन्होंने कांग्रेस को मिले प्यार के लिए प्रदेश की जनता का धन्यवाद भी किया
Jhajjar News In Hindi: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "जो नतीजे आए हैं, उन्होंने सबको चौंका दिया है। हम इनका गहराई से विश्लेषण कर रहे हैं। चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं। (Deependra Singh Hooda said Haryana election results are unexpected)
हमने चुनाव आयोग के समक्ष भी मुद्दे उठाए हैं और उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। भाजपा द्वारा धोखा दिए जाने के बावजूद कांग्रेस को भाजपा के बराबर करीब 40 फीसदी वोट मिले हैं। मैं इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और हरियाणा की जनता का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। हम प्रदेश की जनता की आवाज उठाते रहेंगे।"( Deependra Singh Hooda said Haryana election results are unexpected)
#WATCH | Jhajjar: On Haryana Assembly election results, Congress MP Deepender Singh Hooda says, "The results that have come have surprised everyone. We are analysing them in depth. Questions are being raised on the election process. We have also raised the issues before the… pic.twitter.com/fQRZklHLry
— ANI (@ANI) October 12, 2024
वहीं इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जनता का धन्यवाद भी किया और भाजपा के बराबर मत प्रतिशत होने का दावा भी किया। (Deependra Singh Hooda said Haryana election results are unexpected)
खैर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए 17 को शपथ ली जाने वाली है। ऐसे में देखना होगा की आने वाले दिनों में प्रदेश में और क्या रंग देखने को मिलेंगे।
(For more news apart from Deependra Singh Hooda said Haryana election results are unexpected News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)