रेनू ने साइबर क्राइम और महिला उत्पीड़न पर अपनी बात को रखते हुए लिव-इन-रिलेशनशिप कानून का भी हवाला दिया.
रोहतक: हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया का विवादित बयान सामने आया है. आज रेणु भाटिया कानूनी और साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने कैथल के आरकेएसडी कॉलेज पहुंचीं इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यहां तक कह दिया कि OYO रूम में लड़कियां हनुमान की आरती करने नहीं जाती हैं. उन्होंने लड़कियों से ऐसी जगहों पर जाते समय खुद का ख्याल रखने की नसीहत भी दी. उन्होंने कहा कि ऐसी जगहों पर जाने से पहले ध्यान रखे वहां आपके साथ गलत भी हो सकता है.'
रेनू ने साइबर क्राइम और महिला उत्पीड़न पर अपनी बात को रखते हुए लिव-इन-रिलेशनशिप कानून का भी हवाला दिया. उन्होंने कहा कि कानून की वजह से कई शिकायतों में आयोग के हाथ बंध जाते हैं. उन्होंने कहा कि लिव इन रिलेशनशिप कानून में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जो गाइडलाइन बनाई गई है उसके चलते उन्हें महिलाओं से जुड़े मामलों को सुलझाने में अपने हाथ बांधने पड़ते है.
बता दें कि भाटिया ने एक तरफ लिव इन रिलेशनशिप कानून में बदलाव की मांग की है. उन्होंने कहा कि आयोग के पास जितने भी मामले सामने आते हैं उसमें सबसे ज्यादा लिव-इन-रिलेशनशिप के होते हैं. प्यार के चक्कर में शारीरिक शोषण का जिक्र करते हुए भाचिया ने कहा कि लड़कियां ओयो रूम में हनुमान की आरती करने नहीं जाती हैं.
भाटिया ने कहा कि लड़कियों की तरफ से अक्सर बयान दर्ज किए जाते हैं कि एक लड़के से उनकी दोस्ती थी, उसने कोल्ड ड्रिंक मिलाकर कुछ पीने को दिया, फिर गंदी हरकत की और वीडियो बना लिया. यह स्वाभाविक बात हो गई है। उन्होंने कन्याओं से कहा कि उन्हें नहीं पता कि अगर वह ऐसी जगह जा रही हैं तो वह हनुमान जी की आरती करने नहीं जा रही हैं। दोस्ती में उनके साथ कुछ गलत भी हो सकता है, ये सोचने की बात है.
उन्होंने कहा कि जब लड़कियां बाकि सब चीजों में इतना मेच्चोर हैं तो इस मामले में क्यों नहीं? भाटिया ने आगे कहा कि कॉलेज में आते ही लड़के-लड़कियों को पता नहीं क्या मिल जाता है कौन से पंख लग जाते है. लड़कियों को लगता है अब कुछ भी पहनों, कितने भी मॉडर्न कपड़े पहनों और लड़कों को लगता है कॉलेज में जाते ही मेरी बाइक होगी और मेरी गर्ल फ्रेंड होगी.
उन्होंने लड़कियों से कदम-कदम पर चौकन्ना रहने और उन्हें पूरे कहीं आने-जाने से पहले गहराई से सोचने की हिदायत भी दी.