माता सुदीक्षा हादसे के बाद सुरक्षित, हादसा हरियाणा के पानीपत के पास हुआ।
Satguru Mata Sudiksha Maharaj Car Accident News: सोनीपत से बड़ी खबर सामने आ रही है। संत निरंकारी मिशन की सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज की कार का एक्सीडेंट हो गया है। यह हादसा सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 पर मुरथल फ्लाईओवर के पास हुआ। इस दुर्घटना को लेकर 3 जनवरी को मुरथल थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
शिकायत के अनुसार जीटी रोड स्थित मुरथल फ्लाईओवर पर एक तेज़ रफ्तार काली स्कॉर्पियो ने कार को टक्कर मार दी। इस मामले में संत निरंकारी मंडल के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर कर्नल हरविंदर सिंह गुलेरिया के बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया है।
बताया गया है कि मुरथल फ्लाईओवर पर तेज़ गति से आ रही काली स्कॉर्पियो ने माता सुदीक्षा महाराज की कार को टक्कर मारी, जिससे उन्हें भी हल्की चोट आई। हालांकि राहत की बात यह रही कि हादसा गंभीर नहीं था और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। शिकायत के बाद मुरथल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि एक अज्ञात चालक ने जानबूझकर वाहन को टक्कर मारी। इस टक्कर से गाड़ी का बायां हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और अंदर बैठी माता सुदीक्षा महाराज को चोट आई, हालांकि वह सुरक्षित बच गईं। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया।
मुरथल थाना पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की है, जिसमें टक्कर मारने वाली गाड़ी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।
संत निरंकारी मंडल के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर कर्नल हरविंदर सिंह गुलेरिया (सेवानिवृत्त) ने बताया कि 1 जनवरी की रात करीब 9:45 बजे वह माता सुदीक्षा महाराज के साथ दिल्ली से भक्ति निवास समालखा, पानीपत के लिए रवाना हुए थे। रात लगभग 10:13 बजे, जब उनका काफिला मुरथल फ्लाईओवर से पानीपत की ओर उतर रहा था, तभी पीछे से आ रही एक काली स्कॉर्पियो-एन कार ने माता सुदीक्षा महाराज की गाड़ी को बाईं ओर से टक्कर मार दी।इस घटना के बाद माता सुदीक्षा महाराज के अनुयायियों में चिंता का माहौल है।
(For more news apart from The car of Satguru Mata Sudiksha Maharaj of Sant Nirankari Mission was involved in an accident news in hindi , stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)